Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 12:45
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि इसी बीच एक फिल्म निर्माता ने जिया के जीवन पर फिल्म बनाने का फैसला किया है।
एक समाचार पत्र के मुताबिक एक पंच सितारा होटल में ‘बोल्ड बॉलीवुड’ नाम से एक फिल्म की मुहूर्त किया गया। इस फिल्म में बॉलीवुड में करियर बनाने मुंबई आने वाली तीन लड़कियों की कहानी होगी। फिल्म में हैजल कीच, संदीप धर, श्वेता भारद्वाज, राजपाल यादव और मनोज जोशी प्रमुख भूमिका निभाएंगे।
अपनी पहली फिल्म बनाने जा रहे निर्देशक रिक्षित मट्टा ने कहा, ‘जिया खान की मौत पर मीडिया की रिपोर्टों से मैं पूरी तरह हिल गया। बॉलीवुड में सफलता भटकाने वाली है और यहां अनेक खामियां हैं। मेरी यह फिल्म बॉलीवुड की कमजोरियों को उजागर करेगी।’
मट्टा ने कहा, ‘इस फिल्म का एक किरदार जिया खान से मिलता-जुलता होगा। जिया अपने जीवन में जिस उतार एवं चढ़ाव से गुजरी उसे फिल्म में दिखाया जाएगा।’
इस फिल्म का निर्माण शबाना हाशमी करेंगी।
जिया खान ने गत तीन जून को जुहू स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या कर लिया था। जिया के आत्महत्या मामले में पुलिस ने अभिनेता आदित्य पंचोली के पुत्र सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया है।
First Published: Monday, June 24, 2013, 14:43