रेखा संग फिल्म करने को अमिताभ तैयार - Zee News हिंदी

रेखा संग फिल्म करने को अमिताभ तैयार

मुम्बई : दशकों पूर्व बड़े पर्दे की सबसे लोकप्रिय रही अमिताभ और रेखा की जोड़ी को दर्शक फिर देख सकेंगे क्योंकि बिग बी ने रजत पटल पर एक बार फिर रेखा के साथ काम करने की संभावना से इंकार नहीं किया है।

 

महानायक ने शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा, 'अगर कहानी अच्छी होगी और पसंद की जाएगी तो रेखा के साथ काम करने में मुझे एतराज नहीं होगा।' उल्लेखनीय है कि अमिताभ और रेखा यों तो कई फिल्मों में साथ-साथ काम कर चुके हैं लेकिन 'सिलसिला', 'मिस्टर नटवरलाल' और 'मुकद्दर का सिकंदर' जैसी फिल्में सुपरहिट रही हैं। रेखा को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने हाल ही में राज्यसभा की सदस्य के रूप में मनोनीत किया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 29, 2012, 19:40

comments powered by Disqus