रेडियो के जरिए दर्शकों से रूबरू होंगे आमिर - Zee News हिंदी

रेडियो के जरिए दर्शकों से रूबरू होंगे आमिर

नई दिल्ली: टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम सत्यमेव जयते को जोरदार प्रशंसा मिलने के बाद अभिनेता आमिर खान अब रेडियो के लाखों श्रोताओं के लिए दिल पर लगी और बात बनी नामक कार्यक्रम लेकर आ रहे हैं।

 

कल से, यह कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को आमिर खान की मेजबानी में ऑल इंडिया रेडियो के उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के सभी प्राइमरी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा। प्रसार भारती ने एक बयान में बताया है कि यह कार्यक्रम एआईआर के विविध भारती स्टेशनों पर भी शनिवार को दिन के तीन बज कर 30 मिनट पर उपलब्ध होगा।

 

‘दिल पे लगी और बात बनी’ कार्यक्रम का उद्देश्य वास्तविक लोगों के जीवन की घटनाओं को बाहर लाना है जो पूरे देश के लोगों को एक तार से जोड़ सके।  (एजेंसी)

First Published: Friday, May 11, 2012, 18:04

comments powered by Disqus