लियोन का कंडोम और अंगूर से नाता - Zee News हिंदी

लियोन का कंडोम और अंगूर से नाता



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: एफएचएम मैगजीन में टॉपलेस होने के बाद पॉर्न स्टार सनी लियोन अब नए रूप में नजर आई है जो उनके कंडोम के विज्ञापन से जुड़ा है। मैनफोर्स के कंडोम का विज्ञापन कर रही सनी लियोन की पहली तस्वीर जारी हुई है। इस तस्वीर में लियोन किसी बागान में टहलते हुए दिख रही है जहां उन्हें अंगूर दिखा और वह उसे खाने के लिए तोड़ रही है।

 

दरअसल इस विज्ञापन की शूटिंग थाइलैंड में हुई है। सनी लियोन का इस विज्ञापन के बारे में कहना है कि मैं यह चाहती हूं कि हर व्यक्ति सेफ सेक्स करें और इसे प्रोमोट करने के लिए कंडोम के विज्ञापन से बेहतर कुछ भी नहीं है। लियोन का यह विज्ञापन जल्द ही टीवी और अखबारों में दिखेगा।

 

लियोन के मुताबिक कंडोम ना सिर्फ एड्स जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाव करता है बल्कि अनचाहे गर्भ से भी मुक्ति दिलाता है।

 

सनी के बारे में यह कहा जाता है कि वह अपने साथ हमेशा कंडोम रखती है। जबसे लॉस एंजिल्स परिषद ने सभी पॉर्न स्‍टारों के लिए शूटिंग के दौरान कंडोम के इस्‍तेमाल को अनिवार्य बनाया है तब से सनी लियोन भी हमेशा इस नियम का पालन करती नजर आती है। सनी के बारे में यह कहा जा रहा है कि वह इस हॉट कंडोम एड शूट के जरिए सेफ सेक्स को प्रमोट करना चाहती है।

First Published: Wednesday, May 9, 2012, 12:30

comments powered by Disqus