Last Updated: Saturday, June 8, 2013, 08:59

मुंबई : अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा है कि विक्रमादित्य मोटवानी की आगामी फिल्म ‘लुटेरा’ करने को लेकर शुरूआत में वह दुविधा में थे क्योंकि वह सोच रहे थे कि क्या वह किरदार के साथ न्याय कर पाएंगे।
इस फिल्म में वह सोनाक्षी सिन्हा से रोमांस करते हुए नजर आएंगे। फिल्म की कहानी पचास के दशक की है। ओ हेनरी की ‘द लास्ट लीफ’ से प्रभावित फिल्म ‘लुटेरा’ में दो प्रेमियों की कहानी है।
फिल्म के म्यूजिक लांच के अवसर पर रणवीर ने कहा, ‘जब मैंने इस फिल्म में काम करना शुरू किया। मैं निराश था। मुझे लगा कि मुझे यह नहीं करना चाहिए था लेकिन यह हमारे निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी थे जिन्होंने मेरा डर दूर किया। एक कलाकार के तौर पर मैंने खुद का अलग पक्ष खंगाला।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 8, 2013, 08:59