लैला खान की हत्‍या पर रहस्‍य गहराया, तीन और आरोपी

लैला खान की हत्‍या पर रहस्‍य गहराया, तीन और आरोपी

लैला खान की हत्‍या पर रहस्‍य गहराया, तीन और आरोपी
जम्मू/मुम्बई: पाकिस्तानी मूल की लापता बॉलीवुड अभिनेत्री लैला खान और उसके परिवार की हत्‍या का रहस्‍य गहराता जा रहा है। लैला के गायब होने के मामले में मुख्‍य आरोपी परवेज टाक ने पुलिस की पूछताछ में अब तीन और लोगों का नाम लिया है। इस केस में सह आरोपी आसिफ शेख का दोस्‍त अहमद, लैला का दोस्‍त वफा खान उर्फ सोनू और टाक का दोस्‍त और किश्‍तवाड़ निवासी इगतपुरी फार्महाउस का वॉचमैन शदगीर का नाम सामने आया है।

हालांकि ये तीनों आरोपी गायब हैं। गौर हो कि लैला अपहरण मामले में आसिफ शेख आरोपी है और उसे पुलिस ने दबोच लिया है। आसिफ एक साल से फरार था। अब उससे पूछताछ में इस केस में और अहम जानकारी खुलासा होने का अनुमान है। वहीं, पुलिस ने लैला के मुंबई स्थित घर जिसमें आग लगी थी, उसे सील कर दिया है।

किश्‍तवाड़ पुलिस के सामने अपने बयान में टाक ने स्‍वीकार किया कि पहले उसने जांचकर्ताओं से दगा किया। अब उसे आसिफ शेख और सहयोगियों से जान पर खतरा है।

गौर हो कि लैला के अपहरण मामले में मुख्य आरोपी परवेज इकबाल टाक ने गुरुवार को दावा किया कि लैला खान की गत वर्ष महाराष्ट्र में परिवार के सदस्यों के साथ हत्या कर दी गई है। बाद में लैला के पिता ने इस पर संदेह जताया। टाक ने जम्मू में जांचकर्ताओं को जो बताया उसकी पुष्टि करने के लिए कोई भी भौतिक साक्ष्य नहीं हैं। मुम्बई और जम्मू कश्मीर पुलिस उसके दावों की सच्चाई की पुष्टि करने का प्रयास कर रही है। लैला गत एक वर्ष से लापता है।

डोडा-रामबान परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक गरीब दास ने जम्मू में कहा कि परवेज ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसकी मां, बहन और एक मित्र की गत वर्ष फरवरी में महाराष्ट्र में हत्या कर दी गई थी।

लैला के पारिवारिक मित्र परवेज ने जानकारी के अनुसार जांचकर्ताओं को बताया कि लैला के पारिवारिक सदस्यों की गोली मारकर हत्या की गई। मामले के जांचकर्ताओं में मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा का दल भी शामिल है। दास ने यह नहीं बताया कि परवेज ने हत्यारों के बारे में कोई जानकारी दी या नहीं।

दास ने कहा कि अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना मुश्किल है क्योंकि पीड़ितों के शव अभी तक नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा, ‘हम अन्य सुरागों पर भी कार्य कर रहे हैं। ’ मुम्बई पुलिस ने लैला के पिता नादिर पटेल की शिकायत के आधार पर परवेज और आसिफ शेख के खिलाफ कल अपहरण का मामला दर्ज किया।

पटेल ने एक टेलीविजन चैनल को बताया कि ताक पर विश्वास नहीं किया जा सकता और यह कि वह अक्सर अपने बयान बदलता है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का विश्वास है कि लैला सुरक्षित है और वह घर लौटेगी। मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा ने परवेज के दावे की ना तो पुष्टि की है और ना उससे इनकार किया है।

मुम्बई के संयुक्त पुलिस आयुक्त हिमांशु राय ने कहा कि जब तक हमें अभिनेत्री के यहां दर्ज मामले में परवेज की हिरासत नहीं मिल जाती और उससे पूछताछ नहीं हो जाती इस मामले में बोलना उचित नहीं होगा।’ उन्होंने कहा कि ‘किसी भी हाल में शव मिलने के बाद ही कोई इस निष्कर्ष पर पहुंच सकता है कि हत्या हुई है। परवेज जब हमारी हिरासत में होगा तब उसे कई प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।’ लैला का वास्तविक नाम रेश्मा पटेल है और उसने आखिरी बार फिल्म ‘वफा’ में राजेश खन्ना के साथ अभिनय किया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 6, 2012, 10:21

comments powered by Disqus