Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 11:15
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: पॉर्न स्टार सनी लियोन एक बार फिर से अपने गाने `लैला तेरी ले लेगी` को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। इस गाने का डंका बज रहा है। लोग इस गाने की धुन और उनकी डांस के दीवाने हो गए है। फिल्म शूटआउट एट वडाला के इस गीत ने सनी लियोन को सुर्खियों में ला खड़ा किया है।
सिर्फ दो दिन में यूट्यूब पर जारी इस गीत को 5 लाख लोगों ने देखा। इस गीत को मीका ने गाया है जिसमें सनी लियोन मादक अंदाज में जॉन अब्राहम और तुषार कपूर के साथ थिरक रही है। इस आइटम सॉन्ग में सनी लियोन ने घाघरा पहना है।
यह फिल्म संजय गुप्ता ने निर्दशित की है जो 1980 के मुंबई के वास्तविक जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ मान्या सुर्वे, अनिल कपूर, मनोज वाजपेयी, सोनू सूद,कंगना राणावत और तुषार कपूर काम कर रहे हैं। एकता कपूर की बालाजी बैनर के तले बन रही यह फिल्म 1 मई को रिलीज होगी।
First Published: Tuesday, April 9, 2013, 16:33