'लैला' बनकर सनी लियोन ने दिखाया जलवा!

'लैला' बनकर सनी लियोन ने दिखाया जलवा!

'लैला' बनकर सनी लियोन ने दिखाया जलवा!ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: पॉर्न स्टार से अदाकारा बनी सनी लियोन फिल्म शूटआउट एड वडाला में अपने आइटम सॉन्ग को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि वह इस आइटम सॉन्ग में अपने साथ डांस कर रहे जॉन अब्राहम पर परफॉर्मेंस के मामले में भारी पड़ी है। सनी ने बिंदास अंदाज में इस गाने में डांस किया है। यहां तक जॉन अब्राहम ने भी इस आइटम सॉन्ग में सनी की तारीफ की है। इस गाने में उनके लुक और डांस की काफी तारीफ हो रही है।

फिल्‍म में मान्‍या सुर्वे बने जॉन और तुषार कपूर फिल्‍म में सनी के साथ ठुमके भी लगाए हैं। हालांकि सनी लियोन भी इस समय बॉलीवुड में काम करके काफी खुश हैं।

सनी लियोन ने कुछ समय पहले यह कहा था कि उन्हें इस बात का बिल्‍कुल भी अंदाजा भी नहीं था कि उन्‍हें बॉलीवुड में इतनी फिल्‍मों में काम करने का मौका मिलेगा।

First Published: Thursday, April 18, 2013, 14:20

comments powered by Disqus