Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 08:05

लंदन : अभिनेत्री डेमी मूर पुनर्वास केंद्र में रहने के दौरान अपना वजन नहीं माप सकेंगी। उनके खुद का वजन मापने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मूर (49) उटा स्थित एक पुनर्वास केंद्र में 'मादक द्रव्यों के सेवन और आहार में अरुचि' के लिए इलाज करा रही हैं।
उनसे पहले यहां अभिनेत्री लिंडसे लोहान, मैरी-केट ओलसेन और एवा मेंडिस भी अपना इलाज करा चुकी हैं। केंद्र के चिकित्सक नहीं चाहते कि मूर इलाज के दौरान अपने शरीर के आकार पर ध्यान केंद्रित करें।
वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' के अनुसार एक सूत्र ने बताया कि भोजन संबंधी विकार का इलाज करा रहे मरीजों को अपना वजन देखने से प्रतिबंधित करना केंद्र में उपचार की सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। सूत्र के अनुसार, मरीजों वजन रोज मापा जाता है, कई बार यह सुनिश्चित करने के लिए कि इलाज के दौरान वजन कम तो नहीं हो रहा, एक दिन में कई-कई बार उनका वजन किया जाता है। केंद्र के चिकित्सक नहीं चाहते कि मरीज अपने वजन पर ध्यान दें।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 13:35