Last Updated: Sunday, June 3, 2012, 10:27

लंदन : फुटबाल खिलाड़ी डेविड बेकहम का कहना है कि वह अपनी पत्नी विक्टोरिया से दो और बच्चे चाहते हैं। डेली एक्सप्रेस के अनुसार चार बच्चों के पिता ने कहा कि वह बेकहम कुनबे को तब तक बढ़ाना चाहते हैं जब तक कि उनकी पत्नी इससे नहीं घबराती।
उन्होंने कहा, ‘उसे हार्पर को बड़े होते देखना अद्भुत आनंद की अनुभूति देता है। तीन लड़कों के साथ घर में अत्यधिक ऊर्जा है। हार्पर (लड़की) इन सबसे भिन्न है।’ बेकहम ने कहा, ‘हम एक या दो बच्चे और कर सकते हैं। दो के नाम से विक्टोरिया घबरा सकती है, लेकिन हम देखेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 3, 2012, 10:27