Last Updated: Saturday, December 15, 2012, 12:54
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोमुंबई : बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा विद्या बालन आज यूटीवी के प्रमुख सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं। विवाह समारोह में पंजाबी और तमिल परंपराओं का संगम रहा। बांद्रा स्थित भव्य सजावट वाले ग्रीन माइल बंगले में वर वधू पक्ष के रिश्तेदारों की मौजूगी में एक घंटे से अधिक समय तक शादी से संबंधित रस्में चलीं।
विद्या के करीबी सूत्रों ने बताया, ‘विवाह समारोह में पंजाबी और तमिल दोनों परंपराओं का मिश्रण है। दावत में उपलब्ध व्यंजन दक्षिण भारतीय हैं।’ अदाकारा ने विवाह समारोह के दौरान तीन बार परिधान बदले। गुलाबी रंग के ब्लाउज के साथ पीले रंग की साड़ी दूल्हे के पीले कुर्ते तथा गुलाबी पगड़ी के रंग से मिलती जुलती थी।
34 साल की इस अभिनेत्री ने गुरुवार को अपने हाथों में सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी रचाई थी। मेहंदी की रस्म जुहू के आलीशान होटल में सम्पन्न हुई जहां नजदीकी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे। बॉलीवुड से केवल रेखा को न्योता भेजा गया था, जिसे उन्होंने कबूल भी किया। शादी के बाद शनिवार को चेन्नई में दावत आयोजित की गई है।
केरल में जन्मीं विद्या का फिल्मी करियर महज सात साल पुराना है, लेकिन उन्होंने इतने कम समय में ही अपनी अभिनय क्षमता से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली। टीवी सीरियल `हम पांच` से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वालीं विद्या को 2005 में पहली बार बड़े परदे पर फिल्म `परिणिता` में काम करने का मौका मिला और उन्होंने अपनी सादगी व मोहक मुस्कान से सबका दिल जीत लिया। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी।
मशहूर अभिनेता जीतेन्द्र की बेटी एकता कपूर की फिल्म `डर्टी पिक्चर` से वे देशभर में चर्चित हो गईं और इसी फिल्म के अभिनय ने उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिलवाया। यूटीवी के सिद्धार्थ रॉय कपूर जब मॉडल जेसिका लाल की हत्या पर आधारित 2011 में बनी हिन्दी फिल्म `नो वन किल्ड जेसिका` बना रहे थे, तब उसमें विद्या बालन के साथ रानी मुखर्जी ने भी अभिनय किया था। फिल्म के निर्माण के दौरान ही विद्या बालन और एक-दूसरे के नजदीक आए। दो साल की दोस्ती के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।
करीना कपूर के बाद विद्या बालन दूसरी बॉलीवुड की बड़ी अदाकारा हैं, जो दुल्हन बनी हैं। आश्चर्य की बात यह है कि जिस तरह फिल्मों में विद्या की सादगी दिखाई देती है, कुछ ऐसी ही सादगी उनकी निजी जिंदगी में भी है। यही कारण है कि उन्होंने मेहंदी की रस्म के लिए बॉलीवुड से केवल अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रेखा को ही बुलाया था।
First Published: Friday, December 14, 2012, 09:14