विवादों के बीच कमल हासन की फिल्‍म`विश्‍वरूप` हुई रिलीज

विवादों के बीच कमल हासन की फिल्‍म`विश्‍वरूप` हुई रिलीज

विवादों के बीच कमल हासन की फिल्‍म`विश्‍वरूप` हुई रिलीजज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी

मुंबई : कई विवादों के बीच अभिनेता कमल हासन की मेगाबजट फिल्‍म `विश्‍वरुपम` का हिंदी वर्जन शुक्रवार को दिल्‍ली, मुंबई समेत उत्‍तर भारत के कई शहरों में रिलीज किया गया। इस फिल्‍म के हिंदी वर्जन का टाइटल `विश्‍वरूप` रखा गया है।

कानपुर में विश्वरूपम शांति से रिलीज हुई, दर्शकों में फिल्म को लेकर भारी उत्साह देखा गया। कमल हासन अपनी फिल्‍म को रिलीज करने के लिए गुरुवार को ही मुंबई पहुंचे।

गौर हो कि कई संगठनों के विरोध के बाद फिल्‍म जगत कमल हासन के समर्थन में उतर आया। वहीं, फिल्‍म के रिलीज को लेकर चर्चा और बहस जोरों पर है। हासन को अपने साथी कलाकारों का पूरा समर्थन है और सिल्‍वर स्‍क्रीन पर अपनी फिल्‍म के आज प्रदर्शन को लेकर वे खासा उत्‍सुक हैं। अभिनेता ने इस बात पर जोर देकर कहा कि फिल्‍म में किसी समुदाय विशेष पर कुछ भी नकारात्‍मक नहीं है और हर भारतीय इस फिल्‍म को देखकर गौरवान्वित महसूस करेगा।

इससे पहले, हासन ने कहा कि वह मदद प्रस्ताव देने के लिए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की शुक्रगुजार हैं। वह (जयललिता) एक कलाकार हैं। उन्होंने समझा है और वे आगे आई हैं। मैं उनका शुक्रगुजार हूं। ऐसी खबरें थी कि हासन अपनी फिल्म को रिलीज कराए जाने की लड़ाई को उच्चतम न्यायालय तक ले जाएंगे इस पर हासन ने कहा कि अब वह (जयललिता) मेरी मदद कर रही हैं तो मुझे उच्चतम न्यायालय जाने की क्या जरूरत है।

गौर हो कि अपनी विवादास्पद फिल्म ‘विश्वरूपम’ के प्रचार के सिलसिले में मुंबई आए अभिनेता और फिल्मकार कमल हासन ने कहा कि यदि इस तरह का गंभीर गतिरोध दोबारा हुआ तो वे ‘गंभीरतापूर्वक’ देश छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। हासन ने संवाददाताओं से कहा कि क्रोध में, भावुक होकर मैंने कहा होगा कि मैं देश छोड़ दूंगा। इसका यह मतलब नहीं है कि मैं इसे करूं। मुझे सम्मान और प्रसिद्धी मिली है। लेकिन यदि ऐसा दोबारा हुआ तो मैं गंभीरतापूर्वक इसे छोड़ने पर विचार करूंगा। मैं गंभीर हूं। हासन ने तमिलनाडु में अपनी फिल्म को प्रदर्शित किए जाने को लेकर कहा था कि एक ‘धर्मनिरपेक्ष राज्य’ की तलाश में वे विदेश चले जाएंगे जहां उन्हें अपने कला को जारी रखने की अनुमति होगी।

इससे पहले, मुस्लिम संगठनों ने मांग की थी कि फिल्म को रिलीज करने से पहले उन्हें दिखाया जाए। कमल हासन ने कहा कि मैं गुस्से में था और मैं अब भी हूं। मैं किसी को निशाना नहीं बनाना चाहता। यह देश बहुत बड़ा है, लेकिन आधारहीन मुद्दों पर देश बंटा हुआ है। उन्होंने यह जानना चाहा कि घृणा फैलाने के लिये उन पर क्यों आरोप लगाया जा रहा है। हासन ने कहा कि मेरा उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था। यह फिल्म मुसलमानों को आहत करने के बारे में नहीं है। इस फिल्म में अच्छे मुसलमान भारत के हैं और खराब मुसलमान आतंकवादी हैं जो भारत के नहीं हैं।

हासन ने कहा कि फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिये गिरफ्तार किए गए मुसलमानों को भड़काने वालों ने भ्रमित किया है। उन्होंने कहा कि वे मेरे भाई हैं और उन्हें क्षमा कर दिया जाए।

First Published: Friday, February 1, 2013, 10:09

comments powered by Disqus