Last Updated: Friday, February 8, 2013, 19:45
जयललिता सरकार ने यहां की एक अदालत में द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि द्वारा विवादित फिल्म ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन में देरी को लेकर की गई टिप्पणी पर उनके और द्रमुक के मुखपत्र ‘मुरासोली’ के संपादक, मुद्रक एवं प्रकाशक के खिलाफ, मानहानि की शिकायत दायर की।