विशाल की वजह से उम्र से ज्यादा जिंदगी जी : गुलजार

विशाल की वजह से उम्र से ज्यादा जिंदगी जी : गुलजार

विशाल की वजह से उम्र से ज्यादा जिंदगी जी : गुलजारलेह: प्रख्यात गीतकार गुलजार ने फिल्मकार विशाल भारद्वाज को अपना बेटा कहा है। गुलजार ने कहा कि उन्होंने विशाल की वजह से अपनी उम्र से ज्यादा जिंदगी जी ली है। गुलजार ने विशाल के साथ अपना खास रिश्ता बताया। गुलजार के निर्देशन में बनी पहली फिल्म `माचिस` में विशाल ने ही संगीत दिया था। दोनों ने टीवी शो `द जंगल बुक` के लिए भी साथ में काम किया।

यहां लद्दाख अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एलआईएफएफ) के दूसरे संस्करण में गुलजार अपनी फिल्मों के रेट्रोस्पेक्टिव में शामिल हुए थे। विशाल ने इसका आयोजन किया, जिसकी शुरुआत `मेरे अपने` के प्रदर्शन से हुई।

गुलजार ने कहा कि मेरे लिए यह एक खूबसूरत लम्हा है कि यहां विशाल मेरी फिल्में प्रस्तुत कर रहे हैं। वह मेरे बेटे हैं। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं उन्हें पसंद करता हूं। इसीलिए वह मेरे बेटे हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने कई बार कहा है कि मैं उनमें एक विस्तार देखता हूं, उसकी वजह से जितनी उम्र थी उससे ज्यादा जी रहा हूं। वह मेरे लिए `मेरे अपने` हैं और मेरे निकटतम लोगों में हैं।

विशाल ने भी स्वीकार किया है कि गुलजार उनके मार्गदर्शक व उनके लिए पिता हैं। उन्होंने कहा कि उनके साथ उनकी फिल्में देखना अतुलनीय अनुभव है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 13, 2013, 16:47

comments powered by Disqus