Last Updated: Friday, January 25, 2013, 16:57

चेन्नई: दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत अपने करीबी मित्र और अभिनेता कमल हासन की फिल्म `विश्वरुपम` पर लगे प्रतिबंध से दुखी हैं और उन्होंने मुस्लिम संगठनों से विरोध समाप्त करने का अनुरोध किया है। लगभग 25 मुस्लिम संगठनों ने हासन की फिल्म में मुस्लिम समुदाय के गलत रूप में प्रस्तुत करने का हवाला देते हुए इस फिल्म पर आपत्ति दर्ज कराई थी जिसके बाद तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को अगले दो सप्ताह तक राज्य में इसके प्रदर्शन पर रोक लगा दी।
रजनीकांत ने कहा कि मैंने मुस्लिम भाइयों से हासन के साथ बैठने, विचार करने और कहानी में बिना कोई बाधा डाले इसे प्रदर्शित किए जाने का अनुरोध किया है। वह कोई साधारण नहीं बल्कि असाधारण कलाकार हैं जो तमिल सिनेमा को नए स्तर पर ले गए हैं।
उन्होंने कहा कि कमल और मैं पिछले 40 सालों से मित्र रहे हैं और मैं इस सत्य को निजी तौर पर जानता हूं कि वह न केवल मुस्लिम बल्कि किसी की भी भावना को आहत नहीं करेंगे। तमिल, तेलुगू और हिंदी में बनी `विश्वरुपम` के निर्माण के साथ-साथ इसका निर्देशन भी हासन ने किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 25, 2013, 16:57