Last Updated: Saturday, January 26, 2013, 20:10

धरमपुरी : कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ देखने के लिए उनके प्रशंसक तमिलनाडु से केरल तक पहुंच रहे हैं।
गौरतलब है कि इस फिल्म पर तमिलनाडु में दो सप्ताह तक प्रतिबंध लगाया गया है। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक कमल हासन के प्रशंसक केरल के तिरुवनंतपुरम जैसे शहरों में पहुंच रहे हैं जो यहां से 500 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
कमल हासन फैन्स एसोसियेशन के अध्यक्ष आर राजकुमार ने कहा कि यहां से करीब 300 लोग बसों और रेलगाड़ियों के जरिए कल रात फिल्म देखने के लिए रवाना हुए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 26, 2013, 20:10