शकीरा का बच्चा जन्म से होगा बार्सिलोना का सदस्य

शकीरा का बच्चा जन्म से होगा बार्सिलोना का सदस्य

जिनेब्रा (स्पेन) : स्पेनिश फुटबाल खिलाड़ी जेरार्ड पिक्यू और कोलम्बियाई गायिका शकीरा का जनवरी में पैदा होने वाला बच्चा जन्म से ही स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना का सदस्य होगा। पिक्यू ने एक वेबसाइट दिए अपने बयान में इस बात की पुष्टि की। वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि दोनों अपने बच्चे को जन्म से ही बार्सिलोना क्लब का सदस्य बनाना चाहते हैं।

फरवरी 1987 में पैदा हुए पिक्यू ने अपने जन्म के कुछ देर बाद ही बार्सिलोना से अपना पहला सदस्यता कार्ड मिल गया था और उन्हें हाल ही में क्लब ने अपनी रजत जयंती के मौके पर आजीवन सदस्यता प्रदान की है। एक संक्षिप्त साक्षात्कार के दौरान पिक्यू ने शकीरा के अपने जीवन में आने के बाद आए बदलावों के बारे में भी बात की। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 24, 2012, 16:18

comments powered by Disqus