Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 22:27
नई दिल्ली : सुपरस्टार आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने पहले ओशियन-सिनेफैन नीलामी में फिल्मों से जुड़ी यादगार वस्तुओं के लिए 2,38,000 रुपए की सफल बोली लगाई, जिसमें शम्मी कपूर की 88,000 रूपये की जैकेट भी शामिल है।
यह नीलामी राजधानी में चल रहे ओशियन फिल्म फेस्टिवल के हिस्से के रूप में कल आयोजित किया गया , इस नीलामी ने 69.55 लाख रुपये की बिक्री और 86 प्रतिशत वस्तुओं को बेचे जाने के साथ ही बड़ी सफलता अर्जित की। गुड़गांव आधारित किंगडम ऑफ ड्रीम्स ने अपने नए संगीतमय कार्यक्रम ‘झूमरू’ के लिए किशोर कुमार की आवाज में रिकॉर्ड किए गए उनके आखिरी गीत के लिए 15.6 लाख की सफल बोली लगाई। इस नीलामी में अन्य कलाकृतियों के साथ पुराने और दुर्लभ पोस्टर, शो-कार्ड, तस्वीरें, गीतों की सार पुस्तिकाएं शामिल थीं।
जिनमें सदाबहार देव आनंद के हस्ताक्षर वाली 45 श्वेत श्याम तस्वीरें मुख्य आकषर्ण का केंद्र थीं, साथ ही 1960 के दशक की सत्यजीत रे की डिजाइन की हुई दुर्लभ फिल्मी पोस्टर, मुजफ्फर अली की फिल्म ‘उमराव जान’ में फारूख शेख द्वारा पहना गया चांदी का बना फिरोजा अंगूठी सेट और फिल्म ‘लगान’ में आमिर खान और उनकी टीम के हस्ताक्षर वाली क्रिकेट बैट भी शामिल थी।
फिल्म ‘आन’, ‘मदर इंडिया’, ‘दिल दिया दर्द लिया’, ‘लीडर’, ‘हमराज’, ‘जंजीर’, ‘आन मिलो सजना’ की दुर्लभ तस्वीरें और फिल्म ‘जंगली’ में शम्मी कपूर द्वारा पहना गया स्कार्फ शामिल था। राजेश खन्ना की फिल्म जैसे कि ‘अराधना’, ‘अमर प्रेम’ और ‘अंदाज’ के पोस्टर की भी अच्छी बिक्री हुई। ओशियन के 11 साल के अपने कठिन परिश्रम के बाद भारत यह गर्व के साथ कह सकता है कि सिनेमाई धरोहर के मामले में भी इसका अंतरराष्ट्रीय आधार है और इसकी कोई भी वस्तु रद्दी में जाने लायक नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 22:27