शर्टलेस` डॉन बनकर दौड़ लगाएंगे जॉन अब्राहम

शर्टलेस` डॉन बनकर दौड़ लगाएंगे जॉन अब्राहम

शर्टलेस` डॉन बनकर दौड़ लगाएंगे जॉन अब्राहम ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: इस साल मई में रिलीज होने जा रही फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ की चर्चा सबकी जुबां पर है। इस फिल्म का प्रोमो बेहद दमदार है जो आपको टकटकी लगाकर देखने को विवश कर देता है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित
है और अभिनेता जॉन अब्राहम के अभिनय की खूब चर्चा हो रही है।

लेकिन उनके अभिनय के साथ यह फिल्म उनके दमदार `शर्टलेस` बॉडी को लेकर भी चर्चा में है। इस फिल्म में जॉन का नाम मान्या सुर्वे है जो फिल्म में डॉन की भूमिका निभा रहे हैं।

बॉलीवुड में डॉन पर आधारित बॉलीवुड में कई फिल्में आई है लेकिन यह पहला मौका है जब कोई फिल्मी डॉन फिल्म में शर्ट उतार कर शर्टलेस डॉन बना है। फिल्मों में शर्टलेस होने की फेहरिस्त में सबसे पहला नाम सलमान खान का आता है। जब सलमान विलेन से लड़ते-लड़ते शर्ट उतार लेते हैं तो बस हॉल में तालियां गूंजने लगती है। उनके फिल्म में शर्टलेस होने का आज भी जबरदस्त क्रेज है।

लगता है कि फिल्म के निर्माता संजय गुप्ता ने इस प्रयोग को भुनाने की इस बार कोशिश की है। हालांकि जॉन और संजय गुप्ता दोनों का यह मानना है कि शर्टलेस जॉन को देखकर सलमान जैसे स्टार भी शर्ट उतारना भूल जाएंगे।

First Published: Wednesday, January 23, 2013, 10:02

comments powered by Disqus