शाहरुख की ईद पार्टी में लगी सितारों की जमघट

शाहरुख की ईद पार्टी में लगी सितारों की जमघट

शाहरुख की ईद पार्टी में लगी सितारों की जमघटज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई : अपनी नई फि‍ल्‍म चेन्‍नई एक्‍सप्रेस के पहले दिन की सफलता से उत्‍साहि‍त बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरूख खान ने मुंबई स्‍थि‍त अपने बंगले पर शनिवार रात ईद का त्‍योहार धूमधाम से मनाया। बॉलीवुड में इस पार्टी को चेन्नै एक्सप्रेस की सक्सेस पार्टी के रूप में देखा जा रहा है। यह पार्टी शाहरूख ने मीडि‍या और खास दोस्‍तों के लि‍ए रखी थी। मीडि‍या के सामने शाहरूख का पूरा परि‍वार आया, लेकि‍न उनके शर्मीले बेटे आर्यन फोटो खिंचाने से बचते रहे।

शाहरुख की इस महफिल में बॉलीवुड व अन्य क्षेत्रों के दिग्गज सितारे पहुंचे थे। दिलीप कुमार, शायरा बाने, रोहि‍त शेट्टी, पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ क्रिकेट के सुपर स्टार सचिन तेंदुलकर पार्टी में खासतौर से मौजूद थे, लेकि‍न दीपि‍का पादुकोण इस समारोह में नहीं देखी गईं। इस बात को लेकर मीडियाकर्मियों में काफी कानाफूसी चल रही थी।

इस मौके पर उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म `चेन्नै एक्सप्रेस` के डायरेक्टर रोहित शेट्टी वहां मौजूद थे। शाहरुख की फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

First Published: Sunday, August 11, 2013, 10:19

comments powered by Disqus