Last Updated: Saturday, September 17, 2011, 08:41
मुंबई. फिल्म रा.वन से बॉलीवुड सुपर हिरो बनने जा रहे शाहरुख़ खान के साथ इस फिल्म में साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत भी दिखेंगे. इलाज कराने
के बाद भारत लौटे रजनीकांत अब पूरी तरह कैमरे का सामना करने को तैयार हैं. खबर है कि वह सबसे पहले शाहरुख खान की ' रा . वन ' के लिए काम करेंगे.
दुनिया भर में रजनी के प्रशंसकों के लिए यह दिलचस्प होगा कि वह किंग खान की फिल्म में उन्हें देखेंगे. सूत्रों की मानें , तो किंग खान ने बड़ी मुश्किल से रजनी को यह रोल करने के लिए राजी किया है.
माना जा रहा है कि रजनीकांत के सीन की शूटिंग हैदराबाद में होगी. रजनी के बड़े भाई सत्यनारायण राव ने बताया, ' रजनी काफी तेजी से ठीक हो रहे हैं. वह नवंबर से दोबारा अपनी फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगे'.
'रा.वन' की यूनिट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि रजनी अगले महीने हैदराबाद में फिल्म के लिए शूटिंग करेंगे. इस सीन में हिरो खतरनाक गुंडों के गैंग से लड़ रहे होते हैं. गुंडे जब शाहरुख पर भारी पड़ने लगते हैं , तबह स्टाइल में रजनीकांत आते हैं. शाहरुख ने भी पहले कहा था कि यह फिल्म रजनीकांत को समर्पित है.
First Published: Saturday, September 17, 2011, 17:11