शाहरुख-शिरीष पर चुटकुलों की बाढ़ - Zee News हिंदी

शाहरुख-शिरीष पर चुटकुलों की बाढ़




नई दिल्ली : संजय दत्त की पार्टी में शाहरुख खान और शिरीष कुंदर के बीच की धींगामुश्ती भले ही पार्टी में शामिल लोगों के लिए अजीबो-गरीब स्थिति बनी हो, लेकिन इंटरनेट पर गमन करने वाले नेटिजन को इससे एक नया मसाला मिल गया और इंटरनेट पर चुटकुलों की बाढ़ सी आ गई है।

 

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर और फेसबुक इस्तेमाल करने वाले इस धींगामुश्ती का पूरा लुत्फ ले रहे हैं। एक उपयोक्ता ने ट्वीटर पर अपने संदेश में कहा, शिरीष कुंदर को एक चोट चाहिए थी और शाहरुख खान ने बस कहा मैं हूं ना।

 

सोशल नेटवर्किंग साइट पर दूसरा जोक कुछ इस तरह है, शिरीष कुंदर से एसआरके (एक थप्पड़ काफी है??? शिरीष) तीस मार खान। नेटिजन जब मौज मस्ती करें तो कंपनियां क्यों पीछे रहें। इस तरह के मौकों का उपयोग अपने विज्ञापनों में करने के लिए मशहूर अमूल एक कदम आगे बढ़ गई। उसने ‘‘प्लीज मार खान’’ के शीषर्क से कार्टून विज्ञापन पेश किया है जिसमें शाहरुख को दिखाया गया है कि वह शिरीष को पीट रहे हैं।

 

शाहरुख-शिरीष प्रसंग फेसबुक पर जितना छाया है उतना ही माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर छाया है। वहां तरह तरह के ट्वीट किए जा रहे हैं । एक ट्विट इस प्रकार है, शिरीष कुंदर की अगली फिल्म (थप्पड़ की गूंज) टैगलाइन: आउच, चोट लगती है। एक दूसरा ट्वीट भी कुछ इसी तरह की चुटकी लेता है, तीस मार खान निर्माता शिरीष कुंदर को खान से पहली मार मिली, 29 अभी बाकी है।

 

एक अन्य ट्वीट में भी फिल्मों का जिक्र करते हुए इस प्रसंग का लुत्फ लिया जाता है, शिरीष कुंदर-थप्पड़ से डर नहीं लगता साहेब, रा-वन से लगता है। एसआरके-ओह तो यह लो..थप्पड़। एक अन्य ट्वीट में इस प्रकरण पर सेब से संबंधित अंग्रेजी के एक मशहूर मुहावरे का उपयोग कर मीडिया की सक्रियता की तरफ इशारा किया गया है, हर दिन एक थप्पड़ मीडिया को जगाए रखता है।

 

एक अन्य उपयोक्ता ने राजनीतिज्ञों पर हमलों का जिक्र करते हुए कहा, कुंदर अब शरद पवार के क्लब के सदस्य बने। एक अन्य ट्वीट में फिल्मी सितारों को आसमान के सितारों से जोड़ा गया है और तारे दिखने के मुहावरे का इस्तेमाल किया गया है, एसआरके एवं संजय दत्त? शिरीष कुंदर जरूर सितारे देख रहे होंगे।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 31, 2012, 21:35

comments powered by Disqus