शाहरूख अस्पताल से बाहर आए, छह महीने करेंगे आराम

शाहरूख अस्पताल से बाहर आए, छह महीने करेंगे आराम

शाहरूख अस्पताल से बाहर आए, छह महीने करेंगे आराममुंबई : सुपरस्टार शाहरूख खान को बुधवार रात लीलावती अस्पताल से बुधवार रात छुट्टी मिल गई। मंगलवार को उनके कंधे की सर्जरी हुई थी। रोहित शेट्टी की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की शूटिंग के दौरान एक स्टंट करते हुए 47 वर्षीय अभिनेता ने अपने कंधे को चोटिल कर लिया था।

अभिनेता के करीबी सूत्रों ने कहा, ‘अभिनेता को थोड़ी देर पहले ही लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिली है। सर्जरी सफल रही। वह ठीक हैं और उन्हें आराम करने को कहा गया है।’ अस्पताल के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में शाहरुख ने कहा, ‘मैं सैनिक हूं और सैनिक हर चीज से उबर जाते हैं। मैं ठीक हूं। डॉक्टरों ने मुझे छह महीने के लिए आराम की सलाह दी है। मैं आराम करुंगा। मैं अपने निर्देशक रोहित शेट्टी के सहयोग के लिए उनका शुक्रगुजार हूं।’ शाहरुख ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की शूटिंग के दौरान चोटिल होने के बावजूद अपने स्टंट के दृश्य खुद फिल्माए। हाल ही में वह वेंकूवर में टोइफा पुरस्कार समारोह में भी प्रस्तुति दे चुके हैं।

पहले शाहरुख की सर्जरी इसी महीने लंदन में की जानी थी लेकिन उनके व्यस्त कार्यक्रम के कारण टल गयी। यह उनकी आठवीं सर्जरी है। इससे पहले वह ‘रा.वन’ की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गये थे और 2010 में सर्जरी कराई थी। स्वस्थ होने के बाद शाहरुख ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का प्रचार करने के साथ फराह खान की ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के लिए काम करना शुरू कर देंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 30, 2013, 00:00

comments powered by Disqus