Last Updated: Sunday, August 11, 2013, 21:00

मुंबई : अर्से बाद `चेन्नई एक्सप्रेस` के रूप में सफल फिल्म देने वाले शाहरूख खान इस क्षण का दर्शकों संग सिनेमाघर में आनंद लेना चाहते हैं। ट्विटर पर अपनी इस इच्छा का इजहार कर शाहरूख ने कहा, जहां आप सबसे अधिक खुशी महसूस करें वहां जाओ..इसलिए `चेन्नई एक्सप्रेस` सिनेमाघर में देखना तय किया है। दर्शकों के संग। कहकहा सुनना चाहता हूं।
उनकी पिछली फिल्में `जब तक है जान`, `डॉन 2`, और `रा.वन` बॉक्स ऑफिस पर हलचल पैदा करने में असफल रही थीं। लेकिन `चेन्नई एक्सप्रेस` न केवल बॉक्स ऑफिस पर आगे दौड़ रही है अपितु लोग शाहरूख की कॉमेडी-एक्शन ड्रामे के लिए तारीफ भी कर रहे हैं।
रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 33.12 करोड़ रुपये कमा लिए थे और व्यापार विश्लेषक तरन आदर्श ने इसे `बॉक्स ऑफिस पर तूफान` करार दिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 11, 2013, 21:00