Last Updated: Thursday, July 11, 2013, 16:11

मुंबई : अभिनेत्री नरगिस फाकरी जल्द ही नए अवतार में नजर आएंगी। वह फिल्म `फटा पोस्टर निकला हीरो` में एक आइटम गाना करने वाली हैं, जिसमें वह अभिनेता शाहिद कपूर संग ठुमके लगाती दिखेंगी। यह नरगिस का पहला आइटम गाना है।
खबर है कि इस गाने को अच्छी तरह से फिल्माए जाने के लिए वह अपना सौ फीसदी देना चाहती हैं। बोस्को-सीजर की जोड़ी द्वारा निर्देशित यह गाना शाहिद कपूर और नरगिस पर फिल्माया जाएगा, जिसका संगीत प्रीतम ने तैयार किया है।
गाने के संबंध में पूरी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसके लिए एक प्रसिद्ध स्टाइलिश को भी चुना गया है। राजकुमार संतोषी निर्देशित `फटा पोस्टर निकला हीरो` में शाहिद की नायिका इलियाना डीक्रूज हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 11, 2013, 16:11