Last Updated: Saturday, August 3, 2013, 16:03
अभिनेत्री नरगिस फाकरी आने वाली फिल्म `फटा पोस्टर निकला हीरो` में एक आइटम गीत में नजर आएंगी। फिल्म के नायक शाहिद कपूर हैं। आइटम गीत के बारे में अपने अनुभव बताते हुए नरगिस ने कहा कि आइटम गीत करना इतना आसान नहीं होता, जितना इसे पर्दे पर देखना होता है।