`शिप ऑफ थीसियस` के लिए पार्टी देंगे किरण-आमिर

`शिप ऑफ थीसियस` के लिए पार्टी देंगे किरण-आमिर

`शिप ऑफ थीसियस` के लिए पार्टी देंगे किरण-आमिरमुंबई : बॉलीवुड जोड़ी किरण राव और आमिर खान `शिप ऑफ थीसियस` के निर्देशक आनंद गांधी और उनकी टीम का अपने दोस्तों और सहकर्मियों से परिचय कराने के लिए मंगलवार को एक विशेष पार्टी का आयोजन करेंगे।

यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सहयोग से फिल्म रिलीज करने वाली किरण का मानना है कि यह फिल्म उद्योग को आनंद और उनकी टीम जैसे प्रतिभावान लोगों से मिलाने का समय है।

एक प्रेस कांफ्रेंस में किरण ने संवाददाताओं से कहा, "हम फिल्म उद्योग के दोस्तों को फिल्म देखने के लिए बुला रहे हैं और आनंद और अभिनेताओं और सहायकों से मिलने के लिए घर पर रात का भोजन रखा है। वास्तव में हम इसे बहुत आगे तक देख रहे हैं। मैं उम्मीद कर रही हूं कि जो लोग आसपास हैं, जो शहर में हैं वे अधिक से अधिक संख्या में आएंगे और आनंद और उनकी टीम से मिलेंगे।"

उन्होंने कहा, "वास्तव में टीम लोगों का अनोखा मेल है और मैं सोचती हूं कि फिल्म उद्योग को अब उनसे मिलने की जरूरत है।"मानवीय मूल्यों की कहानी पर अधारित यह फिल्म तीन किरदारों की कहानी है जिनमें से एक प्रायोगिक फोटोग्राफर, एक बीमार संन्यासी और एक स्टॉक ब्रोकर है।

फिल्म निर्माता करण जौहर, अनुराग कश्यप, अयान मुखर्जी और अन्य लोग `शिप ऑफ थीसिस` की पहले ही प्रशंसा कर चुके हैं। फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में उतरेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 12, 2013, 21:05

comments powered by Disqus