शिरीष को `किक` छोड़ने को नहीं कहा: सलमान

शिरीष को `किक` छोड़ने को नहीं कहा: सलमान

शिरीष को `किक` छोड़ने को नहीं कहा: सलमानमुंबई : बॉलीवुड सितारे सलमान खान ने सोमवार को इन अटकलों को खारिज कर दिया कि `जोकर` के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा ना कर पाने के बाद शिरीष कुंदर को `किक` छोड़ने के लिए कहा गया है। कुंदर से `किक` का निर्देशन करने को कहा गया था। अब इसे साजिद नाडियाडवाला निर्देशित करेंगे।

सलमान ने ट्वीट किया, ‘नहीं यह सच नहीं है। कुंदर ने फिल्म छोड़ी। वह कुछ और कर रहे हैं। हो गया क्लीयर? अच्छा।‘ सलमान फिल्म में लीड रोल कर रहे हैं। कुंदर की `जोकर` शुक्रवार को रिलीज़ हुई थी, ठीक उसके अगले दिन उन्होंने ट्वीटर पर घोषणा की कि वह अब `किक ` के निर्देशक नहीं हैं।

कुंदर ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘साजिद नाडियाडवाला किक का निर्देशन करेंगे। उन्होंने ही इस प्रोजेक्ट की कल्पना की थी और मेरा मानना है कि वह इसे साकार करने के लिए सर्वोत्तम व्यक्ति हैं। नादियादवाला इस फिल्म को अपने गृह बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बना रहे हैं।(एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 4, 2012, 08:41

comments powered by Disqus