Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 08:41
बॉलीवुड सितारे सलमान खान ने सोमवार को इन अटकलों को खारिज कर दिया कि `जोकर` के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा ना कर पाने के बाद शिरीष कुंदर को `किक` छोड़ने के लिए कहा गया है। कुंदर से `किक` का निर्देशन करने को कहा गया था। अब इसे साजिद नाडियाडवाला निर्देशित करेंगे।