`शूटआउट एट वडाला` ने दो दिन में कमाए 20 करोड़ रुपये

`शूटआउट एट वडाला` ने दो दिन में कमाए 20 करोड़ रुपये

`शूटआउट एट वडाला` ने दो दिन में कमाए 20 करोड़ रुपये ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मुंबई : फिल्‍म शूटआउट एट वडाला को लेकर रिलीज से पहले दर्शकों में काफी उत्‍सुकता थी। इसका नतीज यह निकला कि दर्शकों ने इस फिल्‍म को हाथोंहाथ लिया।

जानकारी के अनुसार, संजय गुप्ता की फिल्म शूटआउट एट वडाला ने रिलीज के पहले दो दिन में ही करीब 20 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। यह मल्टी स्टारर एक्शन फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई थी और 10.1 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी।

फिल्‍म व्‍यापार विशेषज्ञ ट्रेड तरण आदर्श ने भी इस फिल्म को सराहा है। फिल्म समीक्षकों के साथ दर्शकों ने भी इस फिल्म को बहुत पसंद किया है। जॉन अब्राहम के किरदार मान्या सुर्वे का रोल भी सबको खूब पसंद आ रहा है। देखना यह होगा कि यह फिल्म सौ करोड़ के क्‍लब में शामिल हो पाती है या नहीं।

First Published: Monday, May 6, 2013, 16:38

comments powered by Disqus