Last Updated: Monday, July 2, 2012, 14:54

मुम्बई : बॉलीवुड सितारे आमिर खान जब कभी शूटिंग के लिए बाहर जाते हैं, तो उन्हें घर की याद सताने लगती है। वह जल्दी ही `धूम 3` की शूटिंग के लिए शिकागो जाने वाले हैं।
आमिर ने 92.7 बिग एफएम पर साक्षात्कार में स्वीकार किया कि वह जब कभी शूटिंग के सिलसिले में बाहर होते हैं तो उन्हें घर की बहुत याद आती है। खासकर पहले सप्ताह में वह घर वालों को याद कर बहुत परेशान हो जाते हैं। अब उन्हें शूटिंग के लिए तीन महीने के लिए अमेरिका जाना है।
इस बार वह पत्नी किरण राव व बेटे आजाद को भी अपने साथ लेकर जाएंगे।
आदित्य चोपड़ा के निर्माण में बनने जा रही `धूम 3`, `धूम` श्रृंखला की तीसरी फिल्म है।
फिल्म के नए कलाकारों में आमिर के अलावा कैटरीना कैफ भी हैं जबकि पूर्व की फिल्म की अपनी मूल भूमिकाओं में उदय चोपड़ा व अभिषेक बच्चन भी दिखेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 2, 2012, 14:54