जतिन-ललित की गुमशुदा बहन की लाश मिली, हत्या की आशंका, Remains of Jatin-Lalit`s missing sister found, murder suspected

संगीतकार जतिन-ललित की लापता बहन की लाश मिली, हत्या की आशंका

संगीतकार जतिन-ललित की लापता बहन की लाश मिली, हत्या की आशंकाठाणे : पुलिस ने नवी मुंबई के एक विरान इलाके से एक महिला का शव बरामद किया है। लाश के अवशेष जाने-माने संगीतकार जतिन-ललित की गुमशुदा बहन संध्या सिंह के हैं। संगीतकार ललित का कहना है कि अवशेष के साथ मिले आभूषणों से शव की पहचान हुई है।

ज्ञात हो कि संध्या (50 सीवुड इस्टेट के एनआरआई कॉलोनी स्थित अपने आवास से गत 13 दिसंबर को लापता हो गई थीं।

पुलिस हालांकि उनकी मौत के कारणों के बारे में कुछ बता नहीं रही है। पुलिस को संदेह है कि संध्या की हत्या लूटपाट के इरादे से हुई। पुलिस ने शव को फॉरेंसिक जांच एवं पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संध्या के पति जयप्रकाश सिंह जो सीमा शुल्क विभाग में अधिकारी है, उन्होंने नवी मुंबई के नेरूल पुलिस स्टेशन में संध्या की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी के बारे में जानकारी देने वाले को पचास हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी।

एक अधिकारी ने बताया कि गुमशुदगी वाले दिन संध्या ने करीब 26 लाख रुपए कीमत के आभूषणों के साथ घर छोड़ा था। वह इन आभूषणों को बैंक लॉकर में जमा करना चाहती थीं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 30, 2013, 19:08

comments powered by Disqus