Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 20:38
पुलिस ने नवी मुंबई के एक इलाके से एक महिला का शव बरामद किया है। लाश के अवशेष जाने-माने संगीतकार जतिन-ललित की गुमशुदा बहन संध्या सिंह के हैं। संगीतकार ललित का कहना है कि अवशेष के साथ मिले आभूषणों से शव की पहचान हुई है।