संमदर किनारे सोनल चौहान का Hot पोज

संमदर किनारे सोनल चौहान का Hot पोज

संमदर किनारे सोनल चौहान का Hot पोजमुंबई: फिल्म `3जी` में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभा रही सोनल चौहान का कहना है कि वह फिट रहने के लिए किसी संतुलित डाईट पर विश्वास नहीं करती। सोनल ने कहा कि उसे जो भी मन करता है वो खाती हैं। 3जी फिल्म में सोनल चौहान ने बिकनी पहनी है और वाकई बिकनी में सोनल का फिगर जबर्दस्त आकर्षक है।

सोनल ने कहा कि बिकनी पहनने के लिए उन्होंने अपने बॉडी पर काफी ध्यान दिया और काफी मेहनत की। सोनल ने कहा कि खुद को फिट रखने के लिए जरुरी नहीं कि आप सिर्फ चुनी हुई चीजें ही खाएं, मेरा मानना है कि जो दिल में आए वो खाएं।

सोनल चौहान ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 3जी के प्रचार के दौरान एक जिम में मीडिया से बातचीत की और कहा "फिटनेस का मेरा मंत्र है सब कुछ खाओ, मैं परहेज में विश्वास नहीं करती। मैं सब कुछ खाती हूं और जिम जाती हूं।" सोनल का कहना है कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए सबको जिम जाना चाहिए। सोनल चौहान और नील नितिन मुकेश की फिल्म 3जी आजकल काफी चर्चा में है। फिल्म में नील और सोनल के बीच शूट किये गए किसिंग दृश्यों को लेकर काफी सुर्खियां बनीं और इन सुर्खियों को लेकर सोनल और नील काफी परेशान भी रहे।

3जी` को लेकर खबर आई कि फिल्म में 30 चुंबन दृश्य हैं जबकि फिल्म में सिर्फ 3 चुंबन दृश्य थे। सोनल ने मीडिया से बताया कि फिल्म में सिर्फ 3 चुंबन दृश्य हैं और ये चुंबन दृश्य बहुत ही सलीके के साथ शूट किए गए हैं। नील ने भी कहा कि अगर कोई हमारे बारे में कुछ भी कह दे तो क्या वो सच हो जाएगा? सोनल चौहान जन्नत फिल्म में भी इमरान हाशमी के साथ नज़र आ चुकी हैं। `3जी` एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। वैसे सोनल के सब कुछ खाने का ये फिटनेस मंत्र वाकई अनोखा है। अभी तक तो हमने जीरो फिगर हिरोइनों को डायट के बल पर खुद को फिट रखते देखा था अब सोनल ने ये नया फिटनेस मंत्र निकाला है।

First Published: Wednesday, March 6, 2013, 15:22

comments powered by Disqus