Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 06:22
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई : अब पूनम पांडे को क्रिकेट अलावा क्रिकेट खिलाड़ियों की कुछ ज्यादा ही चिंता हो रही है। शायद इसी लिए उन्होंने कोलावरी-डी फेम तमिल अभिनेता धनुष को यह सलाह दे डाली कि वो सचिन से दूर रहें और अच्छी फिल्मों पर ध्यान दें।
अभी हाल ही में धनुष ने क्रिकेटर सचिन के लिए एक गीत गाया था और इसे सचिन को समर्पित बताया। लेकिन इससे परेशान पूनम पांडे ने कहा, ‘धनुष को अच्छी तमिल फिल्म बनाने पर ध्यान देना चाहिए और सचिन को बीसीसीआई, अंबानी और पूनम पांडे तक रहने दो।’
पूनम को भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व विजेता बनने पर इस दावे के लिए जाना जाता है कि वो इसके लिए न्यूड होने को तैयार थी।
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 11:58