Last Updated: Sunday, April 8, 2012, 10:23
मुंबई: पॉप स्टार केटी पेरी महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से मिलकर काफी प्रभावित हैं। पेरी के मुताबिक सचिन विश्व क्रिकेट के श्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। पेरी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम पेश किया। इसी दौरन चेन्नई में उनकी सचिन से मुलाकात हुई थी। पेरी ने इस पल को गौरवपूर्ण करार दिया।
पेरी ने ट्वीटर पर जारी अपनी टिप्पणी में कहा, आईपीएल समारोह का जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान विश्व के श्रेष्ठतम क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक सचिन से मुलाकात का मौका मिला।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, April 8, 2012, 15:54