Last Updated: Sunday, July 15, 2012, 19:58
जी न्यूज ब्यूरोमुम्बई : अपने लोकप्रिय टेलीविजन कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते’ में कई सामाजिक मुद्दों को उठाने के बाद बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने रविवार को कार्यक्रम के 11वें संस्करण में समाज में बुजुर्गों की उपेक्षा का मसला उठाया।
आमिर ने अपने कार्यक्रम में दिखाया कि कैसे परिवार में बुजुर्गों का अपमान होना शुरू हो गया।
आमिर ने अपने कार्यक्रम में परिवारों द्वारा छोड़े गए बुजुर्गों की दशा को प्रमुखता से उठाया। आमिर ने दिखाया कि परिवारों द्वारा त्यागे गए बुजुर्ग कैसे ‘ओल्ड एज होम’ में गुजर-बसर करने के लिए अभिशप्त हैं।
बुजुर्गों पर आधारित इस कार्यक्रम की शुरुआत में दिखाया गया कि एक विधवा को उसके बेटे ने घर के बाहर निकाल दिया और अपनी मां के लाख कहने पर भी बेटे ने दरवाजा नहीं खोला। मां कई घंटे तक दरवाजे पर खड़ी रही और इसके बाद वह पड़ोसियों एवं पुलस की मदद से घर में दाखिल हो सकी।
कार्यक्रम में ऐसे कई कहानियां दिखाई गईं जिनमें बुजुर्ग माता-पिता को अपने ही औलाद के हाथों अपमान सहना पड़ा।
कार्यक्रम में कई सामाजिक कार्यकर्ता भी शरीक हुए और वहां मौजूद लोगों से अपने विचार साझा किए। एक कार्यकर्ता ने बताया कि कैसे आर्थिक परिस्थितयां बुढ़ापे पर असर डालती हैं।
एक अन्य कार्यकर्ता ने शहरों में बुजुर्ग देखभाल केंद्रों की संख्या बढ़ाए जाने पर बल दिया।
First Published: Sunday, July 15, 2012, 19:58