सत्यमेव जयते के दर्शक टीआरपी से ज्यादा महत्वपूर्ण: आमिर खान

सत्यमेव जयते के दर्शक टीआरपी से ज्यादा महत्वपूर्ण: आमिर

सत्यमेव जयते के दर्शक टीआरपी से ज्यादा महत्वपूर्ण: आमिरज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: कुछ लोग आमिर खान के टीवी शो `सत्यमेव जयते` से असहमत होंगे पर इस शो के इस साल छह मई को शुरू के साथ ही लोग आमिर खान के बेहतरीन कॉन्सेप्ट पर आधारित समाज को बदलने वाले शो को देखने के लिए उमड़ पड़े। सत्यमेव जयते ने टीवी दर्शकों में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया और प्रत्येक रविवार को लाखों लोग टीवी सेट सामने इस शो को देखने के लिए जमा होने लगे, इससे शो की रेटिंग में जबरदस्त इजाफा हुआ।

हालांकि आमिर से जब टीआरपी के बारे में पूछा गया तब अभिनेता ने इस पर कुछ खास नहीं कहा। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर ने कहा, हमें टेलिविजन रेटिंग की कोई चिंता नहीं है जैसा कि और टीवी कार्यक्रम के लिए मापदंड होता है।

मैं आपको एक बात बताता हूं, मुझे स्पष्ट पता है कि हमारा दर्शकों की संख्या सर्वाधिक है। मैं नहीं जानता कि विज्ञापनदाता इसके लिए क्या करते हैं। इसका खास कारण है, मैं टीआरपी के बारे में परेशान नहीं हूं क्योंकि टीआरपी नंबर सिर्फ सात हजार बॉक्स द्वारा तय किया जाता है और यह 7000 बक्से हमें कैसे बताएंगे कि भारत में कितने लोग हमारे शो को देख रहे हैं। टीआरपी दर्शकों की संख्या से बहुत अलग है। मुझे सिर्फ दर्शकों को लेकर चिंता है और इसके बारे में सोचता हूं ना कि टीआरपी।

First Published: Wednesday, June 27, 2012, 15:30

comments powered by Disqus