सत्यमेव जयते में पत्नियों पर पतियों के जुल्म की कहानी

सत्यमेव जयते में पत्नियों पर पतियों के जुल्म की कहानी

सत्यमेव जयते में पत्नियों पर पतियों के जुल्म की कहानीज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: अभिनेता आमिर खान के टीवी शो सत्यमेव जयते में इस बार घरेलू हिंसा का मुद्दा उठाया। आमिर ने शो में एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि 40 फीसदी महिलाएं घर में मारपीट का शिकार होती हैं। एक अन्य रिपोर्ट के हवाले से यह भी बताया कि 84 फीसदी महिलाओं पर कभी न कभी पति और उनके घर वालों ने हाथ उठाया है। आमिर ने शो की शुरूआत में दर्शकों को एक प्रश्न पूछा कि लोगों को क्या लगता है कि समाज में महिलाएं किस स्थान पर ज्यादा असुरक्षित है ? आमिर ने बताया कि महिलाएं सार्वजनिक स्थलों पर नहीं बल्कि घर में असुरक्षित हैं।

आमिर ने शो में आकंड़े पेश किए और बताया कि भारत सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक 40 प्रतिशत औरतें घर में मारपीट की शिकार होती हैं। जबकि योजना आयोग के एक रिपोर्ट के मुताबिक 84 प्रतिशत महिलाओं पर कभी न कभी पति और उनके घर वालों ने हाथ उठाया होता है। इस हिसाब से अगर बीच की संख्‍या लें तो 50 फीसदी महिलाएं घर में मारपीट का शिकार होती हैं।

First Published: Sunday, June 17, 2012, 14:25

comments powered by Disqus