Last Updated: Friday, August 17, 2012, 19:26
फतेहगढ़ साहिब : एक वरिष्ठ वकील ने अभिनेता एवं फिल्म निर्माता अजय देवगन को उनकी आगामी फिल्म ‘सन आफ सरदार’ में सिखों की धार्मिक भावनाओं को कथित रूप से ठेस पहुंचाने के लिए शुक्रवार को एक कानूनी नोटिस जारी किया।
वकील नवकिरण सिंह ने फिल्म ‘सन आफ सरदार’ का यूट्यूब पर आधिकारिक ट्रेलर देखने के बाद इसके निर्माताओं को कानूनी नोटिस जारी करने का निर्णय किया। नोटिस में कहा गया है कि फिल्म के कुछ अंशों में सिखों की खराब छवि पेश की गई है तथा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचायी गई है।
नोटिस में कहा गया है कि यूट्यूब पर उपलब्ध फिल्म के आधिकारिक ट्रेलर में ‘बेतुकी टिप्पणी’ की गई है कि ‘यदि सरदार नहीं होते तो चुटकुले किस पर बनाये जाते।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, August 17, 2012, 19:26