सपना से बदसलूकी से पेश आए सलमान: असीम

सपना से बदसलूकी से पेश आए सलमान: असीम

सपना से बदसलूकी से पेश आए सलमान: असीमज़ी न्यूज ब्यूरो

मुम्बई : टेलीविजन चैनल ‘बिग बॉस-6’ से शुक्रवार को बाहर होने वाले विवादास्पद कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी ने कार्यक्रम के प्रस्तोता एवं अभिनेता सलमान खान पर हेयर स्टाइलिस्ट सपना भावनानी के साथ बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया है। सपना अभी ‘बिग बॉस’ के घर में मौजूद हैं।

सपना इसके पहले सलमान पर ‘सीरियल वूमन-बीटर’ होने का आरोप लगा चुकी हैं।

एक प्रमुख समाचार पत्र से बात करते हुए असीम ने कहा, ‘सलमान खान ने सपना के साथ बदसलूकी की। सलमान ने जब मर्यादा की रेखा लांघी तो सपना ने जाहिर तौर पर इसका जवाब दिया।’

असीम ने कहा,‘कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति वही करेगा जैसा कि सपना ने किया। मैं और सपना घर में हमेशा महिलाओं के सशक्तिकरण और भ्रष्टाचार के बारे में बातें किया करते थे लेकिन बाहर आने पर मैं हैरान हूं कि हम लोगों की कोई भी बात प्रसारित नहीं हुई।’

असीम ने कहा, ‘यहां तक कि सलमान पर सपना की टिप्पणी भी संपादित कर दी गई। सपना जब बाहर आएगी तो उसे बहुत बुरा लगेगा कि उसने व्यर्थ ही बहुत सारा समय बर्बाद कर दिया।’

कार्टूनिस्ट ने कहा, ‘इन लोगों ने हमसे झूठ बोला। हमें बताया गया था कि हमें घर में कोई नाच-गाना नहीं करना होगा। हमें समाज एवं भ्रष्टाचार के बारे में केवल अपने विचार रखने होंगे लेकिन यह सब फिजूल की बातें निकलीं।’

First Published: Sunday, November 4, 2012, 13:58

comments powered by Disqus