सफल रहा पेरी के साथ विवाह : ब्रांड

सफल रहा पेरी के साथ विवाह : ब्रांड

सफल रहा पेरी के साथ विवाह : ब्रांडलंदन: ब्रिटिश हास्य अभिनेता रसेल ब्रांड कहते हैं कि वह जब भी गायिका केटी पेरी संग अपने विवाह के विषय में सोचते हैं तो उन्हें लगता है कि भले ही उनका तलाक हो गया हो लेकिन उनका यह रिश्ता सफल रहा।

37 वर्षीय ब्रांड ने कहा कि वह अभी भी पेरी से प्यार करते हैं क्योंकि उन दोनों ने अच्छा समय साथ में गुजारा है। उनका 14 महीने का विवाहित जीवन अच्छा रहा है। उन्होंने कहा कि हर किसी को जीवन में सभी प्रकार की स्थितियों को स्वीकार करना चाहिए।

वेबसाइट `फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके` के मुताबिक ब्रांड कहते हैं कि जब मैं विवाहित था, तो मेरी शादी कुछ मायनो में कारगर रही। हमने कुछ समय के लिए शादी की जो बहुत अच्छी रही। उसके बाद हम विवाहित नहीं हैं, जो और भी अच्छा है। आपको बस सब कुछ स्वीकार होना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 14, 2012, 08:42

comments powered by Disqus