सफलता के लिए बहुत त्याग करना पड़ा है: दीपिका

सफलता के लिए बहुत त्याग करना पड़ा है: दीपिका

सफलता के लिए बहुत त्याग करना पड़ा है: दीपिका नई दिल्ली : ‘कॉकटेल’ और ‘रेस 2’ जैसी हिट फिल्मों के बाद दीपिका पादुकोण के सितारे भले ही बुलंदी पर चल रहे हों लेकिन उनका कहना है कि यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें बहुत त्याग करना पड़ा है और वह अपनी सफलता तय मान कर नहीं चलती हैं।

अपनी आने वाली फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के प्रचार के सिलसिले में राजधानी आयी दीपिका ने कहा, ‘मैं सफलता को तय मान कर नहीं चलती। मैं कठिन परिश्रम करती हूं और पिछले एक साल से मैंने व्यक्तिगत तौर पर चाहे वह सोने को लेकर हो या अपने परिवार के साथ समय बिताने को लेकर हो, काफी त्याग किया है। लेकिन अंत में इन सबका प्रतिफल मुझे मिलता है जब मेरी फिल्में सफल होती हैं।’

चार साल के लंबे अंतराल के बाद 27 वर्षीय दीपिका एक बार फिर से अपने पूर्व प्रेमी रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाली हैं। अंतिम बार दोनों ने ‘बचना ऐ हसीनों’ में साथ काम किया था।

दीपिका ने कहा कि ‘रेस 2’ के बाद मैंने ‘ये जवानी है दीवानी’ फिल्म स्वीकार की क्योंकि मुझे लगा कि यह एक अच्छी फिल्म है और तब मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की। दरअसल, अब तक मैंने जितनी फिल्मों में काम किया है उनमें से शायद यह सबसे कठिन फिल्मों में से एक है। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 27, 2013, 20:15

comments powered by Disqus