सलमान और आमिर को पछाड़ देंगे शाहरूख खान! -Shahrukh khan will beat Salman and Aamir Khan!

सलमान और आमिर को पछाड़ देंगे शाहरूख खान!

सलमान और आमिर को पछाड़ देंगे शाहरूख खान!ज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबे

नई दिल्ली: निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस जिस तरह से दौड़ रही है उससे लगता है कि यह फिल्म अगले कुछ दिनों में सलमान खान और आमिर खान की फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी। फिल्म मंगलवार तक 192.85 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इस हिसाब से फिल्म समीक्षकों का अनुमान है कि अगले दो दिन में यानी गुरुवार तक यह सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर को भी कमाई में पीछे छोड़ देगी।

अब तक बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्मों में आमिर खान की थ्री इडियट्स है जो 202.47 करोड़ रुपये कमाई कर पहले नंबर पर है। सलमान खान की पिछले साल 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म एक था टाइगर कमाई के लिहाज से दूसरे नंबर पर है जिसने 198.78 करोड़ रुपये की कमाई की थी। चौथे नंबर पर इस साल रिलीज हुई फिल्म ये जवानी है दीवानी है जिसने लगभग 190 करोड़ रुपये की कमाई की।

लेकिन देश और दुनिया के कमाई के आंकड़े के हम मिला ले तो शाहरूख खान स्टारर चेन्नई एक्सप्रेस 19 अगस्त तक 270 करोड़ रुपये कमा चुकी है। हालांकि इन आंकड़ों में अभी यूरोप, एशिया और कुछ देशों का आंकड़ा शामिल नहीं है। इसका मतलब यह हुआ कि शाहरूख की चेन्नई एक्सप्रेस अगले कुछ दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली बॉलीवुड की फिल्म बनने जा रही है। गौर हो कि इस फिल्म के नाम पेड प्रिव्यू में सबसे ज्यादा कमाई करने और तीन दिन में 100 करोड़ रुपये की कमाई करने का रिकॉर्ड पहले ही दर्ज हो चुका है।

First Published: Wednesday, August 21, 2013, 14:05

comments powered by Disqus