सलमान खान से इश्क लड़ाना चाहती हैं सनी लियोन--Sunny Leone

सलमान खान से इश्क लड़ाना चाहती हैं सनी लियोन

सलमान खान से इश्क लड़ाना चाहती हैं सनी लियोनमुंबई : पोर्न स्टार से बॉलीवुड अभिनेत्री बनी सनी लियोनी का कहना है कि उनकी बॉलीवुड के बड़े स्टार सलमान खान और रणबीर कपूर के साथ पर्दे पर इश्क लड़ाने की चाहत है, साथ ही वे बॉलीवुड की हास्य फिल्मों में भी हाथ आजमाना चाहती हैं।

सनी वर्ष 2011 में सबसे पहले टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 5’ में दिखी थीं और इसके माध्यम से ही उन्हें बॉलीवुड में प्रवेश मिला। ‘जिस्म 2’ उनकी पहली फिल्म थी, उनकी अगली फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे फिल्म नगरी में रहते हुए एक साल से ज्यादा हो गया और मुझे यहां रहना अच्छा लग रहा है। फिल्म नगरी के लिए मैं नई जरूर हूं लेकिन मैं रोमांटिक और हास्य फिल्में भी करना चाहती हूं। मैं सलमान और रणबीर दोनों के साथ रोमांस करना चाहती हूं। मुझे ‘बॉडीगार्ड’ पसंद है.. उसमें सलमान को देखना बहुत मजेदार है।’’ वह ‘शूटआउट एट वडाला’ के प्रोमोशन के लिए आयोजित समारोह में यहां पिछली शाम को संवाददाताओं से बातचीत कर रही थीं।

सनी ने संजय गुप्ता निर्देशित अपराध नाट्य पर आधारित इस फिल्म में ‘लैला’ नाम का एक गाना किया है। यह फिल्म वर्ष 1982 में यहां हुई पुलिस मुठभेड़ पर आधारित है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस तरह के गाने कर पाउंगी। शूटिंग के पहले दिन मैं बहुत घबराई हुई थी, लेकिन जॉन अब्राहम, तुषार कपूर और अन्य ने मेरा बहुत साथ दिया। यह मेरे लिए बहुत बढ़िया अनुभव था।’’ इस फिल्म में जॉन, तुषार कपूर, कंगना रानौत, अनिल कपूर और सोनू सूद ने मुख्य भूमिका निभाई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 23, 2013, 15:08

comments powered by Disqus