सलमान ने की ‘विश्वरूपम’ की स्पेशल स्क्रीनिंग, Salman Khan organizes special ‘Vishwaroopam’ screening; Kamal Haasan overwhelmed

सलमान ने की ‘विश्वरूपम’ की स्पेशल स्क्रीनिंग

सलमान ने की ‘विश्वरूपम’ की स्पेशल स्क्रीनिंगज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई : बॉलीवुड ने भले ही कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ पर लगे प्रतिबंध की एक सुर में खिलाफत की है लेकिन अभिनेता सलमान खान बाकी लोगों से आगे निकलते हुए हासन को ज्यादा राहत प्रदान की है। सलमान ने इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की है।

‘विश्वरूपम’ पर प्रतिबंध लगने से आहत हुए हासन को राहत प्रदान करने और उन्हें अपना समर्थन देने के लिए सलमान ने इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की।

सलमान की इस दरियादिली के कायल हुए हासन ने एक समाचार पत्र से कहा,‘सलमान से मेरा ज्यादा परिचय नहीं है। काफी साल पहले रानी मुखर्जी ने मेरा परिचय सलमान से कराया था। मेरी सलमान से फोन पर भी बात नहीं होती थी लेकिन उनका समर्थन पाकर मैं बहुत खुश हूं।’

हासन ने कहा, ‘मुझे बताया गया कि वह इस फिल्म को देखना चाहते हैं। मैं उनकी यह इच्छा पूरी करने की सोच ही रहा था कि सलमान ने खुद फिल्म के वितरक बालाजी की मदद से फिल्म देख ली। सलमान मुझसे आगे निकल गए।’

सलमान ने अपने पिता सलीम खान के साथ ‘विश्वरूपम’ देखी और उन्हें इस फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।


First Published: Saturday, February 2, 2013, 14:55

comments powered by Disqus