Last Updated: Saturday, September 10, 2011, 09:39
मुबई. बॉलीवुड में तीनों खान अभिनेताओं के बीच बॉक्स ऑफिस पर नंबर वन की लड़ाई तो चलती रहती है पर कमाई के मामले में सलमान ने दोनों खान, आमिर और शाहरुख को पीछे छोड़ दिया है. आंकड़े ही नहीं खुद आमिर खान भी ऐसा ही बताते हैं.
कमाई और लोकप्रियता के मामले में 'गजनी' और '3 इडियट्स' जैसी सफलतम फिल्में दे चुके आमिर कहते हैं, ''मेरे मुताबिक सलमान मुझसे आगे हैं. उनकी फिल्म 'बॉडीगार्ड' की जिस तरह शुरुआत हुई है, इसने सभी रिकॉर्डस तोड़ दिए हैं और मेरे मुताबिक आज यदि कोई बॉक्सऑफिस पर नंबर एक है तो वह सलमान हैं.''
यानी मिस्टर परफेक्ट भी सलमान को किंग मानते हैं. आमिर ने यहां फिल्म 'साहब, बीवी और गैंग्स्टर' का संगीत जारी होने के अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि सलमान ने इस फिल्म से साबित किया है कि वह हम सब से आगे हैं. वो बहुत खुश हैं कि उनकी फिल्म अच्छी चल रही है.
सलमान के स्वास्थ्य के बारे में उन्होंने कहा, ''कुछ दिन पहले मेरी उनसे फोन पर बात हुई थी, वह अमेरिका में थे. मैं खुश हूं कि अब उनका स्वास्थ्य पहले से काफी बेहतर है.''
First Published: Saturday, September 10, 2011, 15:09