Last Updated: Sunday, April 7, 2013, 23:54

चंडीगढ : फिल्म निर्माताओं का कहना है कि पंजाबी फिल्म ‘साड्डा हक’ पर प्रतिबंध लगाना ‘उचित नहीं है’ और इससे फिल्मकारों की रचनात्मकता बाधित होती है।
कालकट प्रोडक्शन हाउस में साझेदार एवं आगामी पंजाबी फिल्म ‘रंगरूट’ के निर्माता परमजीत सिंह कालकट और जरनैल सिंह ने कहा कि जब सेंसर बोर्ड ने फिल्म को मंजूरी दे दी है, तो राज्य सरकार को ‘साड्डा हक’ पर प्रतिबंध लगाने का कोई अधिकार नहीं है।
ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में आतंकवाद का महिमामंडन किया गया है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ में इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगायी गयी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 7, 2013, 23:54