सिंघम की अभिनेत्री हुईं टॉपलेस! - Zee News हिंदी

सिंघम की अभिनेत्री हुईं टॉपलेस!

 

सिघंम की हीरोइन काजल अग्रवाल की टॉपलेस तस्वीर एक मशहूर फैशन मैगज़ीन पर छपा है. जिससे काजल ने मैगजीन पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी तस्वीर से इस मैगज़ीन ने छेड़छाड़ की है. उन्होंने कहा कि वह किसी भी मैगजीन के लिए टॉपलेस तस्वीर नहीं खिंचवाई और साथ ही कहा कि इस मैगजीन पर छपी तस्वीर फर्जी है.

जबकि मैगजीन ने दावा किया है कि उसके पास काजल के टॉपलेस फोटोशूट की और भी तस्वीरें हैं और काजल पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. इस आरोप-प्रत्यारोप के चलते मामला गर्माता जा रहा है.

मैगज़ीन ने बाद में फेसबुक और अपनी वेब साईट पर भी काजल का मजाक उड़ाया.  इसके बाद अब एक बार फिर इस मैगज़ीन ने ही मामलों को तूल दे दिया है.  उन्होंने फेसबुक पर अपने ऑफिशियल पेज पर काजल के फिल्मफेयर मैगज़ीन के लिए टॉपलेस पोज का जिक्र कर मजाक उड़ाते हुए लिखा है यहां इस तस्वीर से लगता है कुछ ज्यादा छेड़छाड़ हो गई. आप फिल्मफेयर के सितंबर अंक को ध्यान से देखिए. अपनी तस्वीर से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाने वाले लोग  यहां टॉपलेस नजर आ रहे हैं. संभवतः ये निशाना काजल पर काजल पर ही है.

अब इस विवाद का अंत कब होगा पता नहीं. सच कौन बोल रहा है काजल या ये मैगज़ीन. कहना मुश्किल है.

First Published: Saturday, September 17, 2011, 21:51

comments powered by Disqus