Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 15:44
मुंबई : सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण तीसरी बार एक रोमांटिक फिल्म ‘कॉकटेल’ में नजर आएंगे और अभिनेत्री ने जोर देकर कहा कि उनका तालमेल अपने आप बन गया और यह प्रेम कहानियों के लिये महत्वपूर्ण है।
दीपिका ने कहा कि मेरा अनुमान है कि किरदारों का तालमेल अन्य चीजों से बढ़कर होता है । जब हमने ‘लव आज कल’ करने का फैसला किया तो हमने यह योजना नहीं बनाई थी कि हमारा इस तरह से तालमेल होने जा रहा है। यह अपने आप हो गया.यह कुछ इस तरह से है जिसकी हमने अपेक्षा या योजना नहीं बनाई थी।
उन्होंने कहा कि इलुमंती प्रोडक्शन के साथ यह हमारी दूसरी रोमांटिक फिल्म है। जिस तरह की फिल्मों में हमने काम किया है इस तरह की फिल्मों के लिये हमें उस तरह से बनना होता है। प्रेम कहानियों में यह बहुत महत्वपूर्ण है। हास्य और प्रेम आधारित इस फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिआ ने किया है और इसमें सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डाइना पेंटी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
इनके अलावा डिंपल कपाड़िया और बोमन ईरानी भी फिल्म में हैं। दीपिका ने कहा कि कॉकटेल तीन अलग अलग किरदारों -गौतम, वेरोनिका और मीरा के बारे में है जो पूरी तरह से अलग अलग पृष्ठभूमि की है। वे किस तरह से मिलते हैं, किस तरह से सबसे अच्छे मित्र बनते हैं और एक छत के नीचे रहते हैं। उन्होंने कहा कि ये दोस्ती जब प्यार में तब्दील हो जाती है तब दोस्ती और प्यार के बीच भावनाओं का कॉकटेल शुरू होता है। दीपिका को दोनों ही भूमिकाओं मीरा (एक सामान्य लड़की) और वेरोनिका (बहुत ज्यादा बोलने वाली छोरी) की भूमिका निभाने का प्रस्ताव दिया गया था । दीपिका ने वेरोनिका का किरदार निभाना पसंद किया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 15:44